कम खर्च होगा डेटा, तुरंत ऑन कर लें ये सेटिंग, जानिए यूज करने का आसान तरीका

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर मिलते हैं, जो आपका फायदा करा सकते हैं. ऐसा ही एक फीचर डेटा सेवर सेटिंग है. इसकी मदद से आप अपने फोन में डेटा खर्च . खर्च को कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस फीचर को यूज करने का आसान तरीका स्मार्टफोन बहुत से लोगों की लाइफ का जरूरी हिस्सा बन गए हैं. इसके तमाम फीचर्स के लिए हम इंटरनेट पर निर्भर हैं. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं,. तो इसमें आपके काम का एक शानदार फीचर मिलता है. इस फीचर की मदद से आप डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं.यानी एक निश्चित वक्त के बाद आप कितना डेटा यूज कर सकते हैं, इसकी लिमिट सेट करने का ऑप्शन मिलता है. इस फीचर की मदद से आप जरूर से ज्यादा डेटा खर्च करने से बच सकते हैं. दरअसल, Instagram Reels और YouTube Short के दौर में मोबाइल डेटा कितना और कितने देर में खर्च हो जाए. इसका अंदाजा नहीं लगता है. ऐसे में यह फीचर आपके लिए बहुत काम का साबित हो सकता है, जो आपका मोबाइल डेटा और इस पर होने वाले खर्च दोनों को बचाएगा.                                                      बड़े काम का है यह फीचर                                                          एंड्रॉयड स्मार्टफोन में यूजर्स को Data Saver Mode मिलता है.

इसकी मदद से आप ऐप और एंड्रॉयड फोन के डेटा यूज को कम कर सकते हैं. महज एक टॉगल ऑन करके आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन के इस कमाल के फीचर को यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे ऑन करने का आसान तरीका.ऐसे कर सकते हैं सेटिंग
सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा. 

यहां आपको SIM Card & Mobile Data का ऑप्शन मिलेगा, उस पर करना होगा. 

अब आपको Data Usage ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

यहां यूजर्स को Data Saving ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको टैप करना होगा. 

आखिर में आपको डेटा सेविंग टॉगल ऑन करना होगा. 

Post a Comment

0 Comments